मशहूर मॉडल, हांग-कांग में मर्डर लाश फ्रिज में… सूप बनाने के बर्तन में रखा था सिर काटकर, जानें पूरी कहानी

चीन के विशेष प्रशासनिक शहर हांग कांग में कत्ल का एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की यादें ताजा कर दी. वहां एक मशहूर मॉडल एबी चोई (Abby Choi) का बेरहमी से कत्ल किया गया और फिर उसकी लाश के टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए गए थे. अब एबी का सिर पुलिस ने सूप बनाने वाले एक बड़े बर्तन से बरामद किया है. जिसमें सूप और सब्जियों की बीच सिर को रखा गया था.
28 साल की मॉडल एबी चोई हांग कांग की मशहूर मॉडल थीं. वह 21 फरवरी को अचानक कहीं लापता हो गई थीं. इस दौरान उनकी तलाश की गई और पुलिस को शिकायत भी भी दर्ज कराई गई. मामला हाई प्रोफाइल था. मीडिया की नजर भी इस पर लगी थी. लिहाजा पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही थी. तभी पुलिस को ताई पो जिले मे मौजूद एक घर के बारे में जानकारी मिली. जहां एबी चोई को आखिरी बार देखा गया था.


