UP Budget में बड़े ऐलान वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़, यूनिटी मॉल के लिए 200 करोड़ …

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज बजट पेश कर दिया. ये योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट है. योगी सरकार ने 2023-24 के लिए कुल 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में 32721.96 करोड़ की नई योजनाएं शामिल की गई हैं. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव है. ऐसे में इसे राजनीतिक तौर पर भी काफी अहम बजट माना जा रहा रहा है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में तमाम बड़े ऐलान किए.
सुरेश खन्ना ने बताया कि 2023-24 में बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा छात्रों को टैबलेट- स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़, पुलिस विभाग में आवासीय सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. आईए जानते हैं बजट में क्या बड़े ऐलान किए गए.



