पति से कलह के बाद पत्नी लिव इन पार्टनर के साथ रह रही थी, लिव इन पार्टनर ने जिंदा जला दिया

दिल्ली के अमन विहार इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली जिंदा जलाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. लिव इन पार्टनर ने तारपीन का तेल महिला पर तेल महिला पर डालकर आग लगाई थी. महिला को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में किया गया. हालत बिगड़ते देख उसे एम्स में रेफर किया गया, जघर पर रखे हुए तारपीन का तेल महिला पर डाल दिया और आग लगा दी. हां करीब 10 दिन जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए महिला की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके में ये महिला करीब 6 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला ने 6 साल पहले अपने पति को छोड़ दिया और उसके बाद मोहित नाम के एक लड़के के साथ अमन विहार इलाके में रहने लगी पिछले कुछ महीनों से मोहित और महिला के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को महिला ने मोहित को उसके दोस्त के घर पर ड्रग्स लेते हुए देख लिया जिसको लेकर मोहित और महिला के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद मोहित ने घर पर रखे हुए तारपीन का तेल महिला पर डाल दिया और आग लगा दी.



