दो दिन पहले किया निकाह, दूल्हे ने रिसेप्शन के ठीक पहले ले ली दुलहन की जान, फिर की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है. शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हत्या कर दी. मंगलवार को रात को निकाह की खुशी में रिसेप्शन पार्टी होनी थी लेकिन घर में मातम पसरा है. पहले दूल्हे ने दुलहन की हत्या की फिर दूल्हे ने खुदकुशी कर ली. इस हत्याकांड के बाद रायपुर में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस के आला अफसर मामले की तहकीकात करने पहुंच गए है.
फैला मातम रिसेप्शन के दिन
इस घटना का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. इसमें कमरे में खून के छींटे दोनों के बीच हुए संघर्ष के सबूत दे रहे है. बेड पर दुलहन की बॉडी और जमीन पर दूल्हे की बॉडी पड़ी है. रायपुर पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और दोनों की बॉडी को पोर्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया है. हालांकि पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे की वजह अबतक पता नहीं चल पाई है. वहीं इस हत्याकांड पर टिकरापारा पुलिस ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन रायपुर के रहने वाले है. असलम अहमद का निकाह 19 फरवरी को कहकशां बानो के साथ हुआ था. इसके दो दिन बाद 21 फरवरी की रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी.


