भारतीय महिला टीम का सेमीफाइनल मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें?

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में टकराएंगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां ग्रुप-1 के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं भारतीय टीम ने अपने ग्रुप-2 के चार में से तीन मुकाबले जीतकर यहां तक का सफर तय किया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. दरअसल, अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 30 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम को महज 6 मैचों में जीत मिल सकी है, जबकि 22 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है व एक अन्य मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला था.
महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां नंबर-1 पायदान पर है, वहीं भारतीय टीम चौथे स्थान पर है. ऐसे में पिछले आंकड़ों और वर्तमान फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर हावी नजर आ रही है.



