Entertainment
रणबीर कपूर – आलिया भट्ट ने पिंक ड्रेस में दिखाई RAHA की पहली झलक, बेबी सुपरक्यूट दिखी फाईल फोटो में

आखिरकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी प्यारी बेटी राहा की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. आलिया की गोद में राहा प्यार से सो रही थी. ग्रे टॉप और पिंक पैंट्स मे वह सुपर क्यूट लग रही थी.
बॉलीवुड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को पिंक ड्रेस में दिखाते नजर आ रहे है. फेवरेट कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में माता-पिता बने हैं. और एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. पिछले दिनों में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कपल ने बेटी के नाम का खुलासा किया. उसी समय से बेबी राहा की झलक देखने के लिए फैंस बेताब थे. ये भी फैंस की इच्छा पूरी हो गई. क्योंकि आलिया भट्ट की बेबी की आज पहली तस्वीरें सामने आई है. रहा अपनी मॉम और डाइट के साथ बाहर घूमने निकली थी.


