सानिया मिर्जा इतनी कमा कर जमा कर चुकी है, इनकी संपत्ति कहां कहां है जाने

सानिया मिर्जा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संयास ले चुकी है. वह आखरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप सानिया मिर्जा के कैरियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा. सानिया मिर्जा ने 2 दशक से अधिक लंबे टेनिस कैरियर में मुकाम हासिल कर चुकी है.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रोफेशनल करियर से सन्यास लेने का वजह चोट को बतलाया है. चोट लगने के कारण व सन्यास ले चुकी है. अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में आखिरी बार अपने कैरियर की टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. 36 साल की सानिया मिर्जा डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 भी रह चुकी है. और ये अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक है. सानिया ने 2 दशक से अधिक लंबे करियर मे कई सारी मुकाम भी हासिल किए
कुल संपत्ति कितनी है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सानिया मिर्जा की वर्ष 2022 तक के कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर के करीब थी. जिसमें पुरस्कार राशि से कमाई और विज्ञापन से इनकम भी शामिल है. सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए टूर से इनामी राशि के रूप में 6,963,060 डॉलर कमाई की है. तेलंगाना राज्य के ब्रांड एंबेसडर है सानिया मिर्जा. उन्होंने एडीडास स्प्राइट जैसे कई ब्रांच को एंडोर्स किया है.



