AI तो केवल ट्रेलर है… दुनिया बदल कर रख देगी ये टेक्नोलॉजी, हैरान रह जाएंगे जानकर

AI या Artificial Intelligenceका चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वर्तमान में ChatGPT भी काफी सुर्खियों से रहा है. कई लोग इसको गूगल का विकल्प मानने लगे हैं. . केवल ऐसा नहीं है कि आने वाले टेक्नोलॉजी AI ही है. इसके अलावा आगे और भी हैं. आने वाले समय में हम कई टेक्नोलॉजी को देखेंगे.
AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. इसका इस्तेमाल काम को आसान बनाने के लिए कई क्षेत्रों में रहा है. इसमें दो मत का कोई सवाल ही नहीं है. इसकी डिमांड आने वाले समय में काफी बढ़ेगी. और इसके अपग्रेडेड सिस्टम को हम देख पाएंगे.
हालांकि यह साफ है. AI के अलावा दूसरी टेक्नोलॉजी का भी विकास होगा. हम 2023 वर्ष में भी कई टेक्नोलॉजी को देखेंगे जिसमें यूजर का एक्सपीरियंस काफी बदला हुआ मिलेगा. आपको ऐसे ही यहां कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हैं. इसकी वजह से हमारी दुनिया बदलने वाली है.
भविष्य बदल कर रखने की बात हम करें तो AI केवल नहीं इसके अलावा दूसरी कई टेक्नोलॉजी भी अहम भूमिका निभाई हैं. भविष्य बदलने का पूरा दम नया G भी है. 5G का भारत में लॉन्च हो चुका है. सिलेक्टेड यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं 5G की उपलब्धता जैसे-जैसे बढ़ेगी इंटरनेट ऑफ थिंग्स का चलन बढ़ेगा.



