Wild Elephant in Chakulia: दीपावली के दिन चाकुलिया के गांव में आ गया जंगली हाथी, फिर देखिए क्या हुआ
Wild Elephant in Chakulia: दीपावली के दिन झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड के एक गांव में सुबह-सुबह जंगली हाथी आ पहुंचा. चालूनिया पंचायत के केंदाडांगरी गांव में सोमवार की सुबह जैसे ही जंगली हाथी गांव में आया, लोगों की भीड़ उसके पीछे लग गयी. हाथी केंदाडांगरी मुख्य सड़क से होते हुए जोड़ाम और शीशाखून गांव में कई घंटे तक घूमता रहा. जंगली हाथी धान के खेतों में घुस गया. इसकी वजह से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. ग्रामीणों ने अपने तरीके से हाथी को खदेड़ा, तो गजराज शीशाखून के पास स्थित सालगढ़िया जंगल में चला गया. सुबह-सुबह गांव में जंगली हाथी आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उसके पीछे-पीछे घूमने लगी. खेत में लगी कुछ फसलों को छोड़कर हाथी की वजह से और कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है.
from prabhat khabar



