पलामू के मेदिनीनगर में खूब मनी दिवाली, कहीं लक्ष्मी तो कहीं काली पूजा की धूम

पलामू जिले के मेदिनीनगर में धूमधाम के साथ दिवाली मनाई गई. कोरोना काल के बाद पहली बार सभी घरों से बाहर निकल कर खूब मौज किये. दुकानों को सजाया गया तो घरों को भी रोशन किया गया. घर और दुकानों को सजाने में लाइट्स के साथ पारंपरिक मिट्टी के दिए भी जलाए गए.
Palamu News: पलामू जिले के मेदिनीनगर में धूमधाम के साथ दिवाली मनाई गई. कोरोना काल के बाद पहली बार सभी घरों से बाहर निकल कर खूब मौज किये. दुकानों को सजाया गया तो घरों को भी रोशन किया गया. घर और दुकानों को सजाने में लाइट्स के साथ पारंपरिक मिट्टी के दिए भी जलाए गए. दिवाली की शाम तक 200 रुपये प्रति 100 पीस के दर से मिट्टी के दीये बिके. पटाखों की दुकानों में देर रात तक खरीदारी होती रही.
लाइट लैंप की रही डिमांड
इस बार लाइट लैंप जिसे स्थानीय लोग फानूस कहते हैं, की काफी डिमांड रही. यह 40 से 80 रुपये प्रति पीस की दर से बिकी. मिठाई की दुकानों में भी देर शाम तक भीड़-भाड़ दिखी. मिष्ठान भंडार में दिवाली स्पेशल मिठाई 1300 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी. शहर के आभूषण दुकानों को खास सजाया गया. पुलिस के जवान भी बाजार इलाके में चौकस रहे.
from prabhat khabar



