Uncategorized

Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार कोर्ट में टाना भगत के प्रदर्शन मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल दुग्धा निवासी शिवा सरदार की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं दूसरा घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. मृतक चार भाइयों में बड़ा था, जो कंपनी में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

लातेहार कोर्ट में टाना भगत के प्रदर्शन मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

लातेहार : सोमवार को लातेहार कोर्ट का घेराव करने पहुंचे टाना भगत मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया. वहीं, टाना भगत और पुलिस के साथ झड़प मामले में 30 टाना भगत को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि सोमवार को आंदोलित टाना भगतों ने व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार को जबरन खोलकर परिसर में प्रवेश कर गये थे. वहीं, न्यायालय की ऊपरी छत पर चढ़कर प्रदर्शन किये थे.

रांची : भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजय श्रीवास्तव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है. श्री श्रीवास्तव पहले भी इस पद के साथ बंजर भूमि विकास बोर्ड के कार्यकारी निदेशक थे. लेकिन, अब उन्हें पूर्णरुपेण प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए सीएम हेमंत सोरेन 

सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विशेष विमान से यूपी गए. वे स्व मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर दी है.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत

गम्हरिया. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल दुग्धा निवासी शिवा सरदार (25) की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं दूसरा घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. मृतक चार भाइयों में बड़ा था, जो कंपनी में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

युवक की हत्या कर शव को बिजली में लटकाया

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा में एक युवक की हत्या कर शव को बिजली खंभा में लटका दिया गया है. मृतक की पहचान पचड़ा निवासी सीटन भुइयां के रूप में की गई है. घटना 10 अक्टूबर मध्य रात्रि की है. घटना की सूचना मिलने पर केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पारो देवी ने गांव के ही शंकर साव समेत चार पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

गम्हरिया के सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में महिला कामगार की मौत

गम्हरिया के कोलाबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चोड़ा स्थित सूरज लॉजिस्टीक कंपनी में फोरक्लीप वाहन की चपेट में आकर तिरीलडीह काटिनवन टोला निवासी महिला कामगार ललिता हेंब्रम की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सुबह से कंपनी गेट को जाम कर 25 लाख रुपये मुआवजा व एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

स्पेशल कैंप में होगा शिक्षकों का सेवा सत्यापन

रांची जिला के प्राथमिक से उच्च विद्यालय तक के सभी शिक्षकों की सेवा सत्यापन के लिए जिला स्तर पर विशेष कैंप लगेगा. कैंप का आयोजन 17 अक्टूबर को बीआरसी में किया जायेगा. यह निर्णय लिया गया है. कैंप आयोजन को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह ने की. इस दौरान बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की ट्रैकिंग के लिए प्रयास नामक सिस्टम अपनाने सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई.

From prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button