राज्यभर से आए अभ्यार्थी पटना में, BSSC परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, रद्द कराना चाह रहे तीनों पाली की परीक्षा
BSSC कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तर के प्राथमिक परीक्षा की पेपर आउट के कारण सुर्खियों में रही. राज्यभर से पटना आए बुधवार को प्रदर्शन के लिए परीक्षार्थियों पर राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
कर्मचारी चयन आयोग परीक्षार्थियों पर पुलिस के डंडे बरस रहे हैं. परीक्षार्थियों ने बुधवार को तीनों पेपर की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होकर आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे हैं. राज्यभर से आए अभ्यर्थियों पर डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
ढूंढकर पीट रही पुलिस कई लोगों के सिर फटे
BSSC CGL- 3 सचिवालय सहायक की सभी पालियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बुधवार को सुबह करीब 11:30 बजे अभ्यार्थी पटना कॉलेज गेट आए थे. जेपी गोलंबर से गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुने बगैर पुलिस ने हो-हल्ला देखकर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. दर्जनों परीक्षार्थियों को लाठीचार्ज करने के दौरान चोटे आई है. कितने के सिर भी फटे है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस ने ढूंढने के लिए फ्रेजर रोड की दुकानों के अंदर तक घुस गई. और परीक्षार्थियों को ढूंढ ढूंढ कर निकाला और मार भगाया. अब पुलिस डाकबंगला चौराहे पर भी तैनात है और परीक्षार्थियों को बेली रोड से डाकबंगला चौराहे की ओर जाने नहीं दिया जा रहा था.



