चक्रधरपुर रेल मंडल में पटरी पर मिली 4 लोगों की डेड बॉडी, हत्या या हादसे का शिकार! छानबीन में जुटी पुलिस
झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन में चार लोगों की डेड बॉडी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किए गए है। जिसके बाद थर्ड लाइन पर घंटों परिचालन बाधित रहा।
सभी शव 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बरामद
घटना शुक्रवार की देर रात लगभग 2.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार रेलवे ट्रैक पर तीन लोग, जिसमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। वहीं एक शव बोरे में बांध कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। सभी शव 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बरामद किए गए। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि रेलवे ट्रैक के आस पास के गांव के ही लोगों ने ही हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंक दिया है।
कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने कीआशंका
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। आशंका जताई जा रही है कि इनकी कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है। वहीं आत्महत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है। आशंका है कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित गांव के लोगों ने ही उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। फिलहाल, रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।



