Uncategorized
दुमका में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर वकीलों ने निकाला मौन जुलूस, ज्ञापन सौंपा
दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले के अधिवक्ता विधानसभा से पूर्व में पारित प्रस्ताव के आलोक में हाईकोर्ट का खंडपीठ दुमका में स्थापित नहीं किये जाने से खासे नाराज हैं। इसी क्रम में अधिवक्ताओं ने शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट का खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर मौन जुलूस निकाला। इसके बाद अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्द्रीय विधि मंत्री के नाम संबोधित संयुक्त रुप से हस्ताक्षरित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।



