झारखंड में आईएसआईएस के दो संदिग्ध गिरफ्तार, फिलिस्तीन जाकर हमले की रच रहे थे साजिश!
झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीस) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा से गिरफ्तार किया है। इनके नाम आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम बताए गए हैं। एटीएस को जानकारी मिली है कि ये दोनों इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग में हमास को सपोर्ट करने के लिए देश छोड़ने की फिराक में थे। दोनों के आतंकी संगठन तालिबान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों से संपर्क के भी सबूत मिले हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई आतंकी संगठनों से संपर्क
गिरफ्तार आतंकियों में मोहम्मद नसीम हजारीबाग का रहने वाला है। उसे हजारीबाग के शहरी इलाके से पकड़ा गया। मो. आरिज हसनैन गोड्डा जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकियों को झारखंड एटीएस के मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एनआईए की ओर से जानकारी दी गई है कि नसीम की ओर आरिज हसनैन को ‘जेहाद’ और ‘क्रुफ बीथ तागूत’ पुस्तक भेजी गई। ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ संपर्क में है। इसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अल अक्सा को यहुदियों से आजाद करना है। इसी क्रम में वर्ष 2020 से ही यह फेसबुक के माध्यम से कई कश्मीरी युवक-युवतियों के भी संपर्क में आया, जिसकी जांच एटीएस की टीम कर रही है। एटीएस की ओर से जानकारी दी गई कि कैशर हसनैन को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि एक अन्य क्रियावादी नसीम को बुध्वार को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल फोन से संदिग्ध चैट की मिली जानकारी
एटीएस की ओर से जानकारी दी गई है कि गोड्डा जिले के आसनबानी इलाके में रहने वाला मोहम्मद आरिज हुसैनैन सोशल मीडिया मंचों पर नौजवानों से संपर्क करता था और उन्हें कथित रूप से अपने साथ काम करने के लिए राजी करता था। वहीं हजारीबाग के पेलावल इलाके के रहने वाले नसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल फोन से उसकी हुसैनैन से ‘संदिग्ध चैट’ का पता चला था।



