जावेद अख्तर के पाकिस्तान वाले बयान पर भड़के सिंगर अली जफर, कहा-‘ कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है ऐसे कमेंट्स से’

बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान में जाकर 26/11 के मुंबई हमलों की कड़ी निंदा की थी. और वहां की सरकार और आवाम को आईना दिखाया था. जावेद अख्तर के इस बयान की भारत में काफी तारीफ हो रही है. तो वही पाकिस्तान के कई सिलेबस ने इस पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने जावेद अख्तर के बयान पर अब अपना रिएक्शन दिया है.
अली जफर ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ के आईकॉनिक सॉन्ग ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को गाने की खुशी जाहिर की थी. जावेद ने इस गीत के बोल लिखे हैं. अली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ”यूनिवर्स मेरे फेवरेट लव सोंग्स में से एक को गाने का मौका लाया है जिसे लीजेंडरी ने लिखा है. मेरे लाइफ के प्यार के लिए@jaduakther साहब उनके सामने@ayeshafazli”. वही अली द्वारा जावेद की तारीफ किए जाने पर कई पाकिस्तानियों ने उनको काफी ट्रोल किया है.


