‘जय श्रीराम’ बोलने पर क्लास के सभी छात्रों को किया सस्पेंड तो मचा हंगामा, क्या है पूरा मामला
झारखंड के दो स्कूलों से हैरान करने वाली खबरें आई हैं। पहली घटना पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के धालभूमगढ़ की है, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन ने पांच सौ रुपए की चोरी का आरोप लगाकर लगभग 200 छात्राओं को चार घंटे तक कड़ी धूप में खड़ा किए रखा। दूसरी घटना बोकारो के गोमिया स्थित प्राइवेट मिशनरी स्कूल की है। यहां ‘जय श्रीराम’ बोलने पर एक क्लास के सभी छात्रों को दो दिनों तक सस्पेंड रखा गया।
बोकारो में आया चौंकाने वाला मामला
ये चौंकाने वाला मामला बोकारो के गोमिया स्थित लोयला स्कूल का बताया जा रहा। आरोप है कि 5 अप्रैल को स्कूल की दसवीं क्लास के किसी छात्र ने ‘जय श्री राम’ कह दिया। इसकी जानकारी जब स्कूल के प्रिंसिपल तक पहुंची तो उन्होंने सभी छात्रों को सस्पेंड कर क्लास से बाहर कर दिया। अगले दिन भी उन्हें सस्पेंड रखा गया। इसके बाद स्कूल में छुट्टियां हो गईं।




