पारा मेडिकल कर्मियों अपनी मांगे पूरी करने को लेकर हड़ताल पर उतरे vaccination प्रभावित मरीज हुए मायूस

जिले में एएनएम पारा मेडिकल स्टाफ 17 जनवरी को हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है. पारा मेडिकल कर्मी शुक्रवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन का घेराव किया. जिले में एएनएम 180 पारा मेडिकल स्टाफ 20 कार्यरत है. सदर अस्पताल जामताड़ा में 32 पारा मेडिकल स्टाफ 10 अस्थाई रूप से कार्यरत है.
गौरतलब है कि बच्चों के टीकाकरण कोविड-19 वैक्सीन कार्य किया जाता था. लगातार टीकाकरण की काम किया जाता रहा है. लेकिन हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गई है. जामताड़ा सदर अस्पताल सन्नाटा पसरा हुआ है. आए दिन हड़ताल के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एएनएम से विभाग सभी प्रकार के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य लेती रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में हड़ताल में चले जाने से मरीजों को काफी प्रभाव पड़ रहा है. कई मरीज बिना टीकाकरण के ही लौट जा रहे हैं. कोविड-19 मामले को लेकर वैक्सीनेशन कार्य जोरों पर है. एएनएम की हड़ताल से संकट बढ़ने लगी है.


