National
भारतीय रेलवे ने 450 से ज्यादा ट्रेने कर दी कैंसिल, 72 गाड़ियों के रूट बदले गए

भारतीय रेलवे ने 455 ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से कैंसिल कर दिया है. जबकि 55 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन में बदलाव किया गया है. इसके अलावा भी 20 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. यदि आज के लिए आपने रिजर्वेशन कराया है तो यहां पूरी लिस्ट दी जा रही है जिसमें आप अपने ट्रेन को चेक कर सकते हैं.
रेलवे ने जानकारी दी है कि इन ट्रेनों के अलावा 72 ऐसी ट्रेनें भी हैं, जिनके रूट बदल दिए गए हैं. रेलवे ने मरम्मत कार्य, परिचालन और मौसम के कारण इन ट्रेनों को प्रभावित किया है. आइए देखते हैं कौन कौन सी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.



