
भारत की स्टार धाविक दुती चंद डोप टेस्ट में फेल हो गई है. दुती टूर्नामेंट से बाहर हुए टेस्ट में प्रतिबंधित अनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गई है. इसके बाद नाडा ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. उनका यह सैंपल पिछले साल 5 दिसंबर को लिया गया था. बता दें कि एशियाई खेल 2018 में 100 और 200 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रही धोती 100 मीटर में मौजूद राष्ट्रीय चैंपियन है.
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा अधिसूचना में कहा गया. दुती चंद को एडराइन ओस्ट्राइन और लिंगाड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है. दुती को लिखे पत्र में कहा गया मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके ए नमूने की एंडीटीएल मे वाडा की प्रक्रिया के तहत जांच की गई. और नतीजा पॉजिटिव आया. भुनेश्वर में एक प्रतियोगिता से अलग दिसंबर में दुती का सैंपल लिया गया था. डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर दुती पर बैन भी लग सकता है. अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन पर अस्थाई बैंड भी लगाया जा सकता है. यदि उन पर 5 साल या इससे ज्यादा बैन लगता है तो उनका करियर खत्म हो सकता है.



