Uncategorized

चीन का यू-टर्न: पहले कहा- पृथ्वी के बाहर जीवन के सबूत मिले, रिपोर्ट वायरल होते ही डिलीट की

चीन ने हाल ही में दावा किया था कि पृथ्वी के बाहर जीवन की संभावना हो सकती है। उसके स्काई आई टेलिस्कोप ने कुछ ऐसे सिग्नल पकड़े हैं, जो धरती पर कभी नहीं पाए गए। इस बात का खुलासा सबसे पहले चीन के सरकारी अखबार साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली ने किया। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस खोज से जुड़ी रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट्स डिलीट कर दिए गए।

चीन कर रहा है सिग्नल की जांच

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप स्काई आई ने नैरो-बैंड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल पकड़े हैं। फिलहाल इन सिग्नल की जांच की जा रही है। चीनी अखबार ने रिसर्च के चीफ साइंटिस्ट झांग टोंजी का हवाला देते हुए कहा कि ये सिग्नल पहले कैप्चर किए गए सिग्नल से काफी अलग हैं। हालांकि, टोंजी ने यह भी कहा है कि यह महज एक रेडियो इंटरफेरेंस भी हो सकता है।

रिपोर्ट डिलीट करने की वजह स्पष्ट नहीं

साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली ने इस खबर को खुदकी वेबसाइट से डिलीट क्यों किया, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। यह चीन की साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री का ऑफिशियल न्यूज पेपर है। हालांकि, रिपोर्ट डिलीट होने से पहले ही यह खबर कई मीडिया आउटलेट्स ने पब्लिश कर दी थी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी रिपोर्ट वायरल हो गई थी।

पहले भी मिले हैं अजीबोगरीब सिग्नल

टोंजी के बयान के अनुसार, 2020 और 2022 में भी दो तरह के संदिग्ध सिग्नल डिटेक्ट किए गए थे। स्काई आई टेलिस्कोप सितंबर 2020 में ही लॉन्च हुआ है। यह चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत गुइझोउ में स्थित है। इसका डायमीटर 500 मीटर है और यह लो फ्रीक्वेंसी रेडियो सिग्नल के लिए बेहद संवेदनशील है। टोंजी का कहना है कि यह टेलिस्कोप जो एलियंस को खोजने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

एलियन ढूंढना चीन का नया मिशन

चीन ने एलियंस की खोज के लिए क्लोजबाय हैबिटेबल एक्सोप्लानेट सर्वे (CHES) नाम का एक मिशन लॉन्च किया है। इस मिशन के तहत सूर्य जैसे 100 तारों को टारगेट कर वहां के वातावरण को समझने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, चीन 2026 में पृथ्वी के समान दूसरा ग्रह ढूंढने के लिए पृथ्वी 2.0 मिशन भी लॉन्च करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button