नियोजन नीति को लेकर भाजपा का झारखंड विधानसभा में हंगामा, मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने जमकर हंगामा किया सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी इसके बाद विधायकों ने सदन के बाहर भी पोस्टर के साथ हंगामा किया भाजपा नेताओं ने अपने हाथ में तख्तियां ले रखी थी जिस पर लिखा था जिस पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे
मुख्यमंत्री के खिलाफ भी भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी
तख्तियों के जरिए भाजपा के विधायकों ने सरकार से विधि सम्मत नियोजन नीति लागू करने की मांग की विपक्षी दल के विधायकों ने यह आरोप लगाया कि झारखंड की वर्तमान सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री इस्तीफा दो.





