बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का लहंगा 416 दिन और 10000 घंटे में हुआ तैयार दुल्हन के ब्राइडल लुक पर टिकी फैंस की नजर

अथिया शेट्टी ने अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसका बेहद खूबसूरत डिजाइन था. अथिया शेट्टी लहंगे के चिकनकारी वर्क किया गया. क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी हाल ही में हुई है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. परिवार के लोग इस शादी में और खास दोस्त मौजूद थे. दोनों बेहद स्टेनिंग शादी के जोड़े में लग रहे थे. दोनों के अखिया के शादी का जोड़ा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक अखिया ने जो लहंगा पहना था उससे तैयार करने में 10000 घंटे लगे थे.
अपनी शादी मेंअथिया ने पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत था. अथिया के लहंगे चिकनकारी वर्क किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने फुल स्लीव डीप नेकलाइन मैचिंग क्रॉप चोली पहनी थी. साथ ही साथ ब्लाउज पर जरदोजी और जाल वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था. अथिया के इस डिज़ाइनर लहंगे को तैयार करने में पूरे 416 दिन लग गए थे.



