Jharkhand
बीजेपी के दो नेताओं को सीएम हेमंत सोरेन ने बताया, बाहरी लोगों का एजेंट, नियोजन नीति पर कहीं ये बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम आयोजित खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और कहा, अब तक झारखंड को बाहरी लोगों ने चलाया. अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी बाहरी लोगों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. विपक्ष राज्य की जनता को भ्रमित करने में लगा हुआ है.
श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी ने राज्य अलग करने के लिए बिगुल फूंका. हमारा मजाक तो यही विपक्षी उड़ाते थे. लेकिन आखिरकर यह राज्य बन ही गया. हजारों लोगों ने शहादत दी. 40 साल के संघर्ष के बाद राज्य मिला. जब राज्य मिला तो विपक्ष कहता था कि सरकार इनकी नहीं बनेगी. इन्होंने 20 साल तक ही यहां राज किया और हमें चढ़ाते रहे.


