Jharkhand
झारखंड: अनुबंध कर्मियों के बाद 42 हजार सहिया भी गई हड़ताल पर, जाने उनकी मांग क्या है?

झारखंड सरकार की स्वस्थ विभाग की रीढ़ मानी जाने वाली सहिया 42000 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है. जमशेदपुर में लगभग 2100 कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. धनबाद के टुंडी सहित अन्य जगह से इसी तरह की जानकारी मिली है. विरोध के दरमियान सहिया कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने और नियमितकरण की मांग रखी. खास बात तो यह है कि सहिया ऊपर संस्थागत प्रसव के साथ ही स्वस्थ सेवाओं के 14 बिंदुओं पर काम करने की जिम्मेदारी है.
हड़ताल की संभावना पत्र में जताते हुए सहिया कर्मियों को हर हाल में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ ने शुक्रवार को बैठक कर स्वास्थ अनुबंध कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए 10 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की घोषणा कर दी थी.


