कांग्रेस 2001 वाला प्लान 2024 में करेगी प्रयोग, यूं ही नहीं 6200 किमी की यात्रा कर रहे राहुल गांधी!
एनडीए के अंदर इंडिया गठबंधन के बनने के पहले बिखरने की चर्चा हो रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी लीडर्स की बैठक में न केवल कांग्रेस बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रति आत्मविश्वास कुछ ज्यादा ही दिखा। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे न केवल इंडिया गठबंधन की सफलता को लेकर आशान्वित थे बल्कि भारत न्याय यात्रा को लेकर भी आश्वस्ति के भाव थे। हालंकि बैठक कांग्रेस की थी पर कांग्रेस अध्यक्ष ने 2024 लोकसभा चुनाव, भारत न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन के मोटिव को साथ-साथ रख डाला ताकि कहीं कोई कन्फ्यूजन न हो। फिर विस्तार से एजेंडा में शामिल 2024 लोकसभा चुनाव में विजय सुनिश्चित करने और भारत न्याय यात्रा की विस्तार से तैयारी और सफलता के बीज मंत्र देते हुए कहा कि सफलता हमारी जरूरत है इसलिए सभी लोगों को काफी समय देना होगा।
इंडिया गठबंधन को लेकर भी बोले खड़गे
इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है। 19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में सीट-बंटवारे और अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए हमारी नेशनल एलाएंस कमेटी राज्य इकाइयों के साथ चर्चा कर भी रही है। शीघ्र ही सीट शेयरिंग का हल निकलेगा। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को चेताया भी। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद होगा कि मार्च 2001, जब सोनिया गांधी ने बेंगलुरु के कांग्रेस सेशन में एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया था। और उसके बाद हर राज्य में लगातार पूरे मन से काम हुआ और 2004 में सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए ने एनडीए को न केवल परास्त किया बल्कि पूरे 10 साल केंद्र की सत्ता पर काबिज भी रहे। खड़गे ने कहा कि आज फिर वो समय आ गया है जब एनडीए कमजोर हो चुकी है। एनडीए केवल नाममात्र का रह गया है। जबकि इंडिया गठबंधन में जमीन से जुड़ी प्रमुख पार्टियां हैं, जिनके पास मजबूत कैडर और विचारधारा है। यही कारण है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन के नेताओं को ईडी और सीबीआई से डरा रही है।



