तालिबान को ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान से लगने लगा खतरा

पाकिस्तान आर्थिक तंगी से बाहर निकलने के लिए हर तरह की कोशिशों में लगा हुआ है. इसी बीच रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अब आतंकवादियों से भी दूरी बना रहा है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अफगानिस्तान, तालिबान के लिए अब खतरा बन गया है, जबकि इन आतंकियों के लिए एक समय में पाकिस्तान किसी ‘जन्नत ‘से कम नहीं था.
जहां तालिबानी आतंकियों की दावते पाकिस्तान के बड़े-बड़े शहरों में उड़ा करते थे. आज वहीं तालिबानी पाकिस्तान से खतरा मान रहे हैं. एक रिपोर्ट की माने तो ऐसा पहली बार 21वीं सदी की शुरुआत है. जब तालिबान को पाकिस्तान से खतरा महसूस होने लगा है. पिछले दो दशकों में तो तालिबानी आतंकियों के लिए पाकिस्तान की ‘जन्नत’ से कम नहीं था.
तालिबान की इंटरनल रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के आदिवासी इलाके में आईएसकेपी का ट्रेनिंग चल रहा है. पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान के लोगार तक आईएसकेपी के सदस्यों के इकट्ठा होने की आशंका जताते हुए तालिबान की ओर से चेतावनी मिली है.



