झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को होली के पहले मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को होली के पहले बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभागियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडलीय सचिव ने बताया कि सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाली पाठ्य पुस्तकों की राशि में बढ़ोतरी की गई। इसके मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में 11 नए तीर्थ स्थल राज्य में और 20 तीर्थ स्थल राज्य के बाहर के जोड़े गए। वहीं दिल्ली में बनने वाले न्यू झारखंड भवन के लिए 105 करोड़ की मंजूरी दी गई।



