Uncategorized
‘आपके निशान ही मेरे रास्ते हैं पापा’ पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती है और उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख में मौजूद है राहुल गांंधी ने पैगोंग झील के पास पिता को श्रद्धांजलि देने की सारी तैयारियां मुकम्मल कराई और उन्हें पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी पिता को याद करते हुए राहुल ने कहा कि मेरे पिता मेरे टीचर है।




