Uncategorized

Richa Singh से सोशल मीडिया पर तकरार, अभद्र टिप्‍पणी के चलते SP नेता मनीष जगन अग्रवाल पर एफआईआर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं ऋचा सिंह ने सपा के सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में कहा है कि अग्रवाल ने उनके एक ट्वीट के जवाब में अत्यंत अशोभनीय, अपमानजनक, निंदनीय और महिलाओं को अपमानित करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। ऋचा सिंह ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ और यूपी डीजीपी विजय कुमार से भी गुहार लगाई है। ऋचा सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट्स को शेयर भी किया है।

ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी की नेता रह चुकी हैं। अपनी शिकायत में उन्‍होंने कहा कि मनीष जगन अग्रवाल पहले भी इस तरह की टिप्पणी करने के कारण जेल जा चुके हैं। ऋचा ने आरोप लगाया कि मनीष जगन खुले आम सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उनके निजी जीवन को अपमानित करने और देख लेने की धमकी दे रहा है। अगर आने वाले दिनों में उनकी सुरक्षा या गरिमा के साथ आपराधिक घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और मनीष जगन अग्रवाल होंगे। ऋचा सिंह की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

‘अखिलेश यादव ने इस अराजक व्यक्ति को बचाया’

ऋचा सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की जा रही है उससे बेहद आहत हूं। मनीष जगन अग्रवाल आदतन अपराधी हैं। उन्‍होंने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले वह बीजेपी की एक महिला नेता, महिला पत्रकार और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी बेहद अभद्र और अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं। इसको लेकर मनीष जगन को जेल भी भेजा गया था। उस समय मनीष जगन को बचाने के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव तक सक्रिय हो गए थे। ऋचा सिंह ने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने इस अराजक व्यक्ति को नहीं बचाया होता और पुलिस ने उस वक्त कड़ी कार्रवाई की होती तो आज मनीष जगन अग्रवाल इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं कर पाता।

सपा ने टिप्‍पणी करने से किया इन्‍कार

इस बीच, समाजवादी पार्टी की ओर से बताया गया कि मनीष जगन पार्टी के नेता हैं। समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल सोशल मीडिया की स्पेशलिस्ट की टीम चलाती है। जहां तक ऋचा सिंह की तरफ से दर्ज कराए मुकदमे का सवाल है तो ये एक कानूनी पहलू है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी को कोई टिप्पणी नहीं करनी है। आपको बता दें कि ऋचा सिंह को इसी साल शुरुआत में अनुशासनहीनता के आरोप में सपा से निकाल दिया गया था। ऋचा सिंह सपा के टिकट पर प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button