Uncategorized

Ghosi सीट से दारा सिंह समेत चार प्रत्‍याशियों ने भरा पर्चा, BJP दावेदार ने समर्थकों के दम पर जीत का ऐलान किया!

यूपी की घोसी विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान समेत चार प्रत्‍याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार ने बताया कि दारा सिंह चौहान ने दिग्‍गज नेताओं के साथ तीन सेट में पर्चा भरा। आम जनता पार्टी से राजकुमार चौहान, जनता क्रांति पार्टी से मुन्‍नी लाल चौहान और जन राज्‍य पार्टी से सुनील चौहान ने (एक-एक सेट) नामांकन दाखिल किया है। अब तक कुल चार उम्‍मीदवारों ने पर्चा भरा है। नामांकन दाखिला करने की अंतिम तिथि 17 अगस्‍त है। बता दें कि यह सीट दारा सिंह चौहान के इस्‍तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से खाली हुई है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भारी संख्या में समर्थकों के इकट्ठा होने के बाद अपनी जीत का दावा किया।

नामांकन से पहले भाजपा उम्‍मीदवार दारा सिंह चौहान के समर्थन में बापू इंटर कॉलेज आयोजित जनसभा में भाजपा गठबंधन के सभी बड़े दिग्‍गजों का जमावड़ा हुआ। सभा में उमड़ी भीड़ के जरिए दारा सिंह ने अपनी ताकत का अहसास करवाया। सभा में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा, मंत्री गिरीश यादव, दानिश आजाद व दयाशंकर सिंह, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ अपना दल के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल, सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इन दिग्‍गजों ने भाजपा प्रत्‍यशी को जिताने की अपील की।

सपा उम्‍मीदवार की जमानत जब्‍त होगी

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि नामांकन में भारी जनमानस के एकत्र होने से साफ दिख रहा है कि भाजपा उम्‍मीदवार की बड़ी जीत होने वाली है। उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को विजय बनाकर लोक कल्‍याणकारी सरकार को मजबूती देना हम सबकी जिम्‍मेदारी है। सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वोटों का गणित समझाते हुए कहा कि उप चुनाव में सपा दूर तक हमारे आस पास भी नहीं है। भाजपा गठबंधन सपा प्रत्‍याशी की जमानत जब्‍त करवा देगा। अपना दल के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल व आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि उपचुनाव के जरिए पूरे देश को संदेश देना है कि आगामी लोसभा चुनाव को जीतकर हमे अपने देश को जल्‍द से जल्‍द विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर देना है। सभा की अध्‍यक्षता जिलाध्‍यक्ष प्रवीण कुमार गुप्‍ता ने तथा संचालन अखिलेश तिवारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button