Uncategorized

बॉलीवुड के यंग स्टार क्यों कर रहे हैं शादीशुदा किरदार? फिल्मों में तेजी से बदला है ये ट्रेंड, पर रहना होगा सतर्क!

फैमिली ड्रामा फिल्में हमेशा से बॉलीवुड की जान रहे हैं। हर दशक में में ऐसी फैमिली ओरिएंटेड फिल्में, चाहे वो ‘वक्त’ हो या फिर ‘हम आपके हैं कौन’ या हो ‘कभी खुशी कभी गम’ या फिर ‘बागवान’, ने दर्शकों का दिल जीता है। पिछले कुछ अरसे से एक बार फिर दर्शक पारिवारिक फिल्मों की ओर आकर्षित हुआ है, मगर इस बार इन फैमिली ड्रामा फिल्मों में, जो नई चीज देखने मिल रही है, वो है युवा सितारों का शादीशुदा भूमिकाओं में नजर आना।

पहले यंग एक्टर्स फैमिली ड्रामा फिल्मों में कॉलेज गोइंग या नौजवान किरदारों में नजर आते थे। उनकी लव स्टोरी कहानी का केंद्र बिंदु हुआ करता था, मगर अब इन कलाकारों को शादीशुदा भूमिकाएं करने से कोई भी गुरेज नहीं। ऑडियंस भी इन्हें शादी के ताने-बानों में उलझी भूमिकाओं में खूब पसंद कर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘जरा हट के जरा बच के’, ‘बवाल’ हो या उससे पहले आईं ‘लुकाछिपी’, ‘बधाई हो’, ‘जुग जुग जियो’, ‘बधाई दो’, ‘जर्सी’ जैसी फिल्में, यंग हीरो-हीरोइन पति-पत्नी बने पारिवारिक समस्याओं में उलझे नजर आए।

शादीशुदा किरदारों में खूब जंचे सारा-विकी, कार्तिक-कियारा, जाह्नवी-वरुण

एक जमाना था, जब ज्यादातर फिल्मों की हैपी एंडिंग हीरो-हीरोइन की शादी हुआ करती थी, मगर आज की कई फिल्मों में देखा जा रहा है कि कहानी की शुरुआत नायक-नायिका की शादी से होती है। हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सारा अली खान और विक्की कौशल की ‘जरा हटके जरा बचके’ को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इसमें इंदौर के बैकड्रॉप पर बनी गई पारिवारिक कहानी में घर का सपना संजोने वाले दंपति के रूप में सारा अली खान और विक्की कौशल जैसी यंग जोड़ी के साथ दर्शक खूब जुड़े। सारा अली खान का छोटे शहर का साड़ी-चूड़ीवाला मैरिड लुक मिडल क्लास शादीशुदा लड़कियों के लिए फैशन ट्रेंड बन गया। वहीं गुजराती पृष्ठभूमि के इर्दगिर्द बुनी गई ‘सत्यप्रेम की कथा’ में मुद्दे के साथ मनोरंजन वाली फैमिली फिल्म को दर्शकों का अच्छा-खासा प्यार मिला। इसने भी वर्ल्ड वाइड 125 करोड़ कमा ही लिए। ओटीटी पर आई जाह्नवी कपूर-वरुण धवन की ‘बवाल’ भी शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button