Uncategorized
अमित शाह ने मणिपुर हिंसा का पूरा चिट्ठा खोल डाला
मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ है: शाह
अमित शाह ने कहा, मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ है मैं विपक्ष की बात से सहमत हूं। ये घटना शर्मनाक पर लेकिन उससे भी ज्यादा शर्मनाक इस घटना पर राजनीति करना है। शाह के इस बयान पर अधीर रंजन चौधरी भड़क गए और कहा आप राजनीति कर रहे हैं। पीएम तो मणिपुर भी नहीं गए। शाह ने जवाब मे कहा कि मणिपुर के लिए मैं चर्चा को तैयार था पर विपक्ष राजी नहीं हुआ। शाह ने विपक्ष से कहा आप शोर शराबा करके हमें चुप नहीं कर सकते है, 130 करोड़ जनता ने हमें चुनकर भेजा है।




