Uncategorized

दिल्ली BJP की नई टीम का ऐलान, जिला अध्यक्षों की पूरी लिस्ट देखिए

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने मंगलवार को 14 नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। इसमे पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के नाम शामिल हैं। दरअसल इस साल मार्च में वीरेंद्र सचदेवा के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद ही उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों और दिल्ली भाजपा के अन्य पदों पर नियुक्तियों के साथ-साथ विभिन्नों मोर्चों के अध्यक्षों की भी नियुक्ति की जानी थी। लोकसभा चुनावों को देखते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है।बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने 14 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिसमें राजीव राणा (नई दिल्ली), सुनील कक्कड़ (करोल बाग),
सरदार कुलदीप सिंह, (चांदरी चौक), वीरेंद्र गोयल (केशवपुरम), सत्यनारायण गौतम (उत्तर पश्चिम), राम सियाशरण, राजू (बाहरी दिल्ली), रमेश शौखंदा (नजफगढ़), राजकुमार ग्रोवर (पश्चिमी दिल्ली), रनवीर तंवर (महरौली), राजकुमार चौटाला (दक्षिणी दिल्ली), विजेंद्र धामा (मयूर विहार) संजय गोयल (शाहदरा), मनोज त्यागी (नवीन शाहदरा) और पूनम चौहान (उत्तर पूर्व) का नाम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button