हजारीबाग में रामनवमी व सरहुल पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक संपन्न, दिये गये कई निर्देश।

रामनवमी पर्व-2022 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने के लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामनवमी एवं सरहूल त्योहार को लेकर सरकार से मार्गनिर्देश प्राप्त हुए हैं, इसके आलोक में आज की बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। रामनवमी त्योहार आयोजन के संबंध में सरकार के मार्गनिर्देश के मुख्य बिन्दु में धार्मिक जुलूस में व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी, बड़ी संख्या की धार्मिक जुलूस में व्यक्तियों की सख्ंया 1000 से अधिक नहीं होना चाहिए, संध्या 6ः00 बजे के बाद धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा, पूर्व से रिकार्ड किये गये संगीत या डीजे बजाना निषिद्ध है, धार्मिक जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना एवं सैनिटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा जिला दण्डाधिकारियों के अनुमति के उपरांत ही धार्मिक जुलूस निकाला जाएगा आदि शामिल हैं। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना है।
बैठक में त्योहर के मद्देनजर कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्ध हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं बरही अपने अनुमण्डल के अंचल अधिकारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आकलन करते हुए विधि सम्ममत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जुलूस की नम्बरिंग करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही रामनवमी जुलूस मार्ग एवं संवेदनशील एवं चिन्हित स्थलों/क्षेत्रों में बेरिकेटिंग करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रामनवमी जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से विचलन न हो तथा निर्धारित मार्ग/रूट से जुलूस का आवागमन हो अनुमण्डल पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा, सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लिया जाय। उन्होंने जिले के सभी बीडीओ/सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रखण्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में गर्मी के मद्देनजर पेयजल, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था, जुलूस के दौरान अग्निशमन दस्ता सक्रिय रूप में कार्यरत रखने, जुलूस मार्गों व शहरी क्षेत्र में बिजली के लटके हुए तारों की ससमय मरम्मति कराने, रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं करने, जुलूस में शामिल वाहन के ब्रेक डाउन की स्थिति में गैरेज के तकनिकशियन की प्रतिनियुक्ति करने, दण्डाधिकारियों को लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि त्योहर में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मात्रात्मक कार्रवाई के बजाए गुणात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जूलूस की गतिविधियों को ड्रोन/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगाी तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाएगी। साथ ही रामनवमी के अवसर पर जबरन चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया के दुरूपयोग, भ्रामक तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले एडमिन व संबंधित व्यक्तियों पर फौरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी जुलूस में शामिल स्वयंसेवकों को पहचान पत्र निर्गत करेंगे तथा रामनवमी महा समिति के सदस्यों को एसडीओ के स्तर से पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। असमाजिक तत्वों द्वारा घर के छतों पर इंट/पत्थर मार्गों पर जमा न करें इसके लिए शहर में ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी रखी की जायगी। साथ ही शहर में रोड पर पड़े हुए ईंट/पत्थर तथा टायर इत्यादि एकत्रित न रहे इसे थाना प्रभारी एवं सहायक नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उन्होंने अवैध रूप से संचालित बुचरखाना एवं अवैध रूप से जानवरों की तस्करी कर ले जाए जा रहे वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्र में अवस्थित हॉस्टल/लॉज में रहे रहे छात्रों का मोबाईन नं. एवं आधार कार्ड का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीओ सदर/बरही, जिलास्तरी पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे।
Source : IPRD, Hazaribagh


