हजारीबाग में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन,उपायुक्त हुई शामिल

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के चौथे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हजारीबाग शाखा एवं हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विशेष सहयोग से 30 रक्त संग्रह किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हजारीबाग शाखा के सचिव तनवीर सिंह,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधन श्रीकांत कटारिया,पूर्व उपमहापौर आनंद देव, पूर्व रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव नीरज कुमार,मनोज गोयल,विशाल खण्डेलवाल, रितेश खण्डेलवाल, निर्मल जैन एवं एन ए चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर से समाज के कई जरूरतमंद एवं थैलेसीमिया बच्चों के लिए जीवनदायीं साबित हो सकेगा। मौके पर उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा की आपके द्वारा दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति यह थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों कि जिंदगी बचा सकता है|
वहीँ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने सभी रक्त दाताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हजारीबाग शाखा शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को दूर करने में अपना अहम योगदान निभा रहा है | आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे|
Source : IPRD, Hazaribagh


