Uncategorized

मुश्किल घड़ी में शरद पवार का साया बन गए रोहित, जानिए क्या है दोनों का रिश्ता

महाराष्ट्र की राजनीति बड़ी तेजी से करवट ले रही है। एनसीपी के दो फाड़ होने के बाद चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार आमने-सामने हैं। अजित पवार की बगावत में शरद के खास प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी शामिल हो गए। बड़े कद के नेताओं में सिर्फ बेटी सुप्रिया सुले ही साथ दिख रही है। हालांकि सुप्रिया भी अजित के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं बोल रही हैं। बगावत के बाद शरद पवार ने ही मीडिया में मोर्चा संभाला। सोमवार को खुद सतारा में अपने दम पर रैली कर अपना दम दिखाया। एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार के साथ पार्टी के विधायक रोहित पवार बड़ी खामोशी से साथ बने हैं। मुश्किल घड़ी में साथ चलने वाले रोहित राजेंद्र पवार दरअसल मराठा नेता शरद पवार के पोते हैं। वह पवार फैमिली के तीसरी पीढी से हैं,जो राजनीति में सक्रिय है। रोहित के दादा अप्पा साहेब थे, जो शरद पवार के सगे बड़े भाई हैं। शरद पवार के चार भाई-बहन हैं। अप्पा साहेब से छोटे अनंत राव थे, जिनके बेटे अजित पवार हैं।शरद पवार के गाइडेंस में राजनेता बने हैं रोहित पवार
ऐसा नहीं है कि 37 साल के रोहित पवार अचानक चाचा के बगावत के बाद सेंटर स्टेज पर दिख रहे हैं। पवार फैमिली के इस युवा नेता ने अपने गढ़ बारामती में ही राजनीति और सहकारिता की लंबी ट्रेनिंग ली है। 2017 में रोहित बारामती से जिला परिषद का चुनाव जीत चुके हैं। 2019 में उन्हें एनसीपी ने करजत जामखेड़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया। इस चुनाव में रोहित जीते और विधायक बने। उन्होंने देवेंद्र फड़णवीस सरकार के ताकतवर मंत्री राम शिंदे को हराया था। रोहित एक बिजनेस को भी लीड करते हैं। वह बारामती एग्रो लिमिटेड के चीफ इग्जेक्युटिव अफसर भी हैं। रोहित इसके अलावा पवार फैमिली के सबसे मजबूत सेक्टर शुगर मिल्स से जुड़े रहे। वह इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पवार फैमिली की महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन में लंबे समय से दखल रहा है। फिलहाल रोहित पवार ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्य़क्ष हैं। उनका कार्यकाल 2025 तक रहेगा।पवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे रोहित पवार
चर्चा है कि अजित पवार के बागी होने के बाद शरद पवार की नजरें पोते रोहित पवार पर टिक गई है। हालांकि शरद पवार ने उन्हें पहले से ही फैमिली के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर ग्रूम किया है। रोहित भी समय-समय पर बताते रहे हैं कि उन्हें दादा शरद पवार राजनीति का ज्ञान देते रहते हैं। अब जब पार्टी बंटवारे के पचड़े में फंसी है, तब रोहित को पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है। रोहित के पिता राजेंद्र पवार कृषि विकास ट्रस्ट के संस्थापक रहे हैं। उनकी मां सुनंदा राजेंद्र पवार सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं। रोहित की पत्नी का नाम कुंती पवार है और दोनों को दो बच्चे हैं। उनकी फैमिली की नेटवर्थ 1.5 मिलियन बताई जाती है। अगस्त 2022 में रोहित पवार प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर आए थे। ग्रीन एकर रिसॉर्ट एंड रिटेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रहे रोहित से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button