एयरपोर्ट पर ही रैप करने लगीं शर्लिन चोपड़ा, यूजर्स बोले- ये तो ढिंचैक पूजा की बहन लग रहीं
एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा अपनी बिंदास इमेज के लिए जानी जाती हैं। शर्लिन चोपड़ा एयरपोर्ट पर रैप करती नजर आई हैं और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शर्लिन चोपड़ा ने वैसे तो एयरपोर्ट पर चलते-फिरते शानदार रैप सुनाया है, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शर्लिन चोपड़ा ने सुनाया अपना रैप
मंगलवार, 13 जून को शर्लिन मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस मौके पर ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं। हालांकि, एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने शर्लिन ने अपने रैप से सबका दिल जीतने की कोशिश की। शर्लिन ने जो रैप किया, उसकी पंक्तियों कुछ इस तरह से हैं-
‘ये करते हैं जज…ये करते हैं जज
इनकी सोच में पड़ा है पर्दा
जो पर्दा हटा दूं तो लगते गलत
ये करते हैं जज’
इस वीडियो को देखते ही ट्रोल्स एक्टिव हो गए
हालांकि, सोशल मीडिया पर शर्लिन के इस वीडियो को देखते ही ट्रोल्स एक्टिव हो गए। कुछ लोगों ने जहां शर्लिन के रैप की तारीफ की वहीं कई लोगों ने उनके लुक पर कॉमेंट किया। एक ने तो कहा- ये, उर्फी, राखी सावंत, पूनम पांडे मुझे सभी एलियंस की तरह दिखते हैं। कुछ लोगों ने शर्लिन के इस रैप पर ढिंचैक पूजा को याद किया है। शर्लिन को ढिंचैक पूजा की बहन तक बता दिया है।
ये रैप ‘ये करते हैं जज’ जल्द ही रिलीज होनेवाला है
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा का ये रैप ‘य़े करते हैं जज’ जल्द ही रिलीज होनेवाला है। शर्लिन का ये रैप स्ट्रगल, हार्ड वर्क, रिजेक्शन, जजमेंट, धोखा, दिल टूटने के बाद खुद में भरोसा करने और खुद को साबित करने की कहानी पर बेस्ड है।




