RJD के ‘ताबूत कांड’ पर उबली बिहार की सियासत, लालू की पार्टी से नीतीश की JDU ने किया किनारा
बहिष्कार और विरोध के बीच भारत को नया संसद भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। देश की 21 पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार की तो 25 दल इस कार्यक्रम में शामिल थे। इन सबके बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत कर दी। राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से एक विवादित फोटो ट्वीट किया गया, जिसमें एक ओर नए संसद भवन की बिल्डिंग है तो दूसरी ओर ताबूत की तस्वीर लगी है। ताबूत की तस्वीर लगाकर ये पूछा गया है कि ‘ये क्या है?’
‘ताबूत कांड’ पर फंस गई RJD!
नए संसद भवन को लेकर आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से विवादित ट्वीट किया है। इसके बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि ‘RJD ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ओर नये संसद भवन का चित्र और दूसरी और मृतक को रखने वाले बक्सा यानी Coffin का चित्र डाला है। पहला चित्र भारत का भविष्य है और दूसरा चित्र RJD का भविष्य है। भारत के गौरव दिवस पर इतनी शर्मनाक हरकत आरजेडी और जदयू ही कर सकता है।’ इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसे लोगों को देशद्रोह का मुकदमा होने चाहिए।
बहुत निचले पर की तुलना- जायसवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन के तुरंत बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई। जिसमें एक तरफ ताबूत और दूसरी तरफ में संसद भवन की तस्वीर लगाई गई है। सवाल किया गया है कि यह क्या है? बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया से लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने आरजेडी के इस ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने भारत की संसद की तुलना बहुत निचले स्तर पर की है।




