Uncategorized
बदहवास सिराज तो कोहली ने कैप से छिपाया मुंह, यूं टूटकर बिखर गए RCB के खिलाड़ी
आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हर हाल में जीत चाहिए थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिलाती, लेकिन ऐसा ही नहीं। कोहली की सेंचुरी के बावजूद बैंगलोर को हार मिली। शुभमल गिल ने शतक जड़ते हुए बैंगलोर को हार के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद बैंगलोर टीम टूटकर बिखरती नजर आई…
गिल के शतक के बाद बदहवास हुए सिराज
शुभमन गिल ने जैसे ही शतक लगाया मोहम्मद सिराज के चेहरे पर दुख देखा जा सकता था। टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी और वह मैदान पर बदहवास होकर बैठ गए थे।
कोहली ने कैप से छिपाया मुंह
स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि कैसे कोहली निराश थे। वह शतक लगाने के बावजूद अपनी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला पाए।
सपना चूर-चूर होने का गम




