National

हनुमान चालीसा पढ़ने का विवाद : राणा दंपती की जेल या बेल पर फैसला आज, जेल में नवनीत राणा की तबियत हुई ज्यादा खराब

23 अप्रैल से राजद्रोह के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे कैद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर आज फैसला आ सकता है। 30 अप्रैल को अदालत ने इस मामले में 2 मई तक के लिए अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। सोमवार को समय ज्यादा हो जाने के कारण मुंबई की सिविल एंड सेशंस कोर्ट के शेष न्यायाधीश आर. एन. रोकाडे अपना ऑर्डर पूरा नहीं लिखवा सके थे, इसलिए माना जा रहा है कि दिन में 11 बजे के बाद आज कभी भी फैसला आ सकता है। इस बीच कुछ देर पहले नवनीत राणा को मुंबई के जे.जे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। उनके पीठ में देर रात अचानक दर्द बढ़ गया था, जिसके बाद उन्हें यहां CT स्कैन के लिए लाया गया है।

राणा दंपती पर IPC की धारा 15 ए, 353 के साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज है। इसके अलावा राणा दंपती पर 124 ए, यानी राजद्रोह की भी केस दर्ज है। दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के आवाहन के बाद हुई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट उन पर दर्ज एक केस को खारिज करने से मना कर चुका है। हालांकि, राणा दंपती 6 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं और आज अगर उनकी जमानत अर्जी खारिज होती है तो उनके पास हाईकोर्ट जाने का विकल्प रहेगा।

पुलिस ने किया है जमानत का विरोध
शुक्रवार को हुई बहस के दौरान करीब ढाई घंटे तक दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं थी। राणा दंपती पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और राजद्रोह का आरोप है। इसके अलावा एक अन्य FIR में उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है। राणा दंपती की ओर से वकील रिजवान मर्चेंट और अबाद पोंडा ने कोर्ट में दलीलें पेश की, जबकि मुंबई की खार पुलिस की ओर से सरकारी वकील प्रदीप घरत ने जमानत याचिका का विरोध किया है।

राणा दंपती के खार वाले घर पर जाएगी BMC की टीम

हनुमान चालीसा विवाद के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने राणा दंपती के खार स्थित फ्लैट के बाहर एक नोटिस चिपका दिया है। इस नोटिस के मुताबिक BMC 4 मई को फ्लैट का निरीक्षण करेगी और इसमें हुए अवैध निर्माण की जांच करेगी। नोटिस के मुताबिक, फ्लैट में अगर कोई अवैध निर्माण मिला तो उसे हटाने का काम BMC का तोड़क दस्ता करेगा। BMC में फिलहाल शिवसेना की सत्ता है, इसलिए इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

मुंबई पुलिस की ओर से अदालत में रखा पक्ष
कोर्ट में मुंबई पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए कहा नवनीत राणा पर गंभीर आरोप है। सरकार की दलील है कि जेल से बाहर निकलकर राणा दंपती केस को प्रभावित कर सकते है। पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि धारा 149 का नोटिस दिए जाने के बावजूद राणा दंपती ने एक इंटरव्यू में राज्य सरकार को खुलेआम चुनौती दी थी। मामला इतना सीधा और सरल नहीं है, जितना बताया जा रहा है।

राणा दंपती का मकसद सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ना नहीं था। उनका मकसद कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर ठाकरे सरकार के लिए चुनौती पेश करना था। राणा दंपत्ति राज्य की महा विकास आघाडी सरकार के अस्तित्व को चुनौती देने की साजिश रच रहे थे।

जब पुलिस ने उन्हें पहले ही धारा 149 के तहत नोटिस देकर रोकने की कोशिश की तो वे मातोश्री के बाहर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद पर क्यों अड़े रहे? इसलिए क्योंकि वे अराजकता की हालत पैदा करना चाह रहे थे।

बचाव पक्ष की यह थी दलील
वहीं राणा दंपती के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा राणा दंपती एक जिम्मेदार नागरिक हैं और हर शर्त का पालन करेंगे। सुनवाई के दौरान वकील ने लगाए गए राजद्रोह के आरोप पर भी सवाल उठाया। इस दौरान वकील ने राणा दंपती 8 साल की बेटी का भी हवाला दिया। राणा दंपती ने याचिका में कहा गया है कि धारा 153 (ए) के तहत आरोप को कायम नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि याचिकाकर्ताओं का मुख्यमंत्री के निजी आवास के पास हनुमान चालीसा का पाठ करके नफरत पैदा करने का कोई इरादा नहीं था।

नवनीत राणा का राउत पर गंभीर आरोप
सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के CP राकेश अस्थाना को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। सांसद राणा ने राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने नवनीत और रवि राणा की शिकायतों के बारे में DGP महाराष्ट्र को एक प्रति भेजती है। दिल्ली पुलिस ने कहा है, “चूंकि मामला खार पुलिस स्टेशन से संबंधित है, इसलिए सांसद नवनीत रवि राणा की शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।”

इस वजह से शुरू हुआ था विवाद
सारा विवाद तब शुरु हुआ था जब नवनीत राणा ने ऐलान किया कि CM उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगीं। ऐलान के बाद शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवनीत राणा के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा और बडनेरा से विधायक पति रवि राणा ने हालांकि 23 अप्रैल को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने संबंधी अपनी योजना को रद्द कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल वे 6 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

Source : Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button