लीज मामले में चुनाव आयोग का फैसला हेमंत के खिलाफ गया तो सुप्रीम कोर्ट जाएगा झामुमो

मुख्य सचिव को नोटिस मिलने के बाद से ही सरकार को आभास हो गया था कि स्टोन माइनिंग लीज मामला यूं ही खत्म नहीं होने वाला है। इसलिए सरकार पहले से ही विकल्पों पर विचार करने लगी थी। हालांकि चुनाव आयोग इतनी जल्दी सब कुछ करेगा, उसका अंदेशा नहीं था।
ईसी ने जिस जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 9(ए) के तहत नोटिस जारी किया है, उससे सीएम सोरेन और सरकार भी सशंकित है। यही वजह है कि सरकार और जेएमएम मौजूदा परिस्थिति से निपटने को हर विकल्प पर काम कर रही है।
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि अब विकल्प ही क्या है। पहले तो सरकार नोटिस का जवाब देगी। फिर भी अगर कुछ गलत हुआ तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। नेतृत्व बदलने पर उन्होंने कहा कि अभी ठहरिए। इतनी जल्दीबाजी क्यों।
सरकार बनी रहे इसलिए नेतृत्व परिवर्तन भी विकल्प
तैयारी… हेमंत ने इस्तीफा दिया तो गुरु जी हो सकते हैं सीएम
विशेषज्ञ मानते हैं कि जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं होता है तो आयोग सीएम की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा कर सकता है। ऐसे में हेमंत पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
तब जेएमएम गुरु जी पर दाव खेल सकता है। ऐसा करने से जेएमएम भी एकजुट रहेगी और गठबंधन को भी कोई आपत्ति नहीं होगी। वहीं भाजपा के सरकार बनाने का दाव भी फेल हो सकता है।
नोटिस से गठबंधन सरकार न तो भ्रमित है न ही भयभीत: अविनाश
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि चुनाव आयोग के नोटिस से गठबंधन सरकार न तो भ्रमित है और न ही भयभीत है। कांग्रेस को कोई चिंता भी नहीं है।
एक सवाल पर पांडे ने दावा किया कि नोटिस भेजकर कोई यह समझे कि सरकार प्रतिकूल परिस्थितियों में घिर गई है, तो यह हास्यास्पद है। बस, ऐसे क्रियाकलापों को मीडिया उछालता है, जिससे लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनती है।
आयोग के सामने प्रकाश रखेंगे भाजपा का पक्ष, दिल्ली रवाना
निर्वाचन आयोग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश पार्टी की ओर से पक्ष रखेंगे। आयोग ने भाजपा से पूछा है कि सीएम हेमंत सोरेन को आवंटित हुई स्टोन माइंस के बारे में राज्यपाल को सौंपे गए कागजात की सत्यता क्या है।
इस संदर्भ में उनके पास और क्या सबूत हैं। चूंकि राज्यपाल को प्रदेश भाजपा के लेटर पैड पर ज्ञापन सौंपा गया था, ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष को ही यह दायित्व सौंपा गया है कि वे पार्टी का पक्ष रखें। मंगलवार शाम को दीपक प्रकाश दिल्ली रवाना हो गए। वे दिल्ली में विधि परामर्श लेंगे।
Source : Dainik Bhaskar


