आर्यन की गिरफ्तारी के बाद Shah Rukh Khan ने Sameer Wankhede को किया था मैसेज! कहा था- मेरे बेटे का ख्याल रखना
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जिस ड्रग्स केस में फंसे थे, ये अभी तक शांत नहीं हुआ है। किंग खान के बड़े बेटे को सलाखों के पीछे डालने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े ने अब बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की उस वक्त की वॉट्सऐप चैट सामने आई है जब उनके लाडले ड्रग्स केस में जेल में थे। तब ‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान ने उन्हें मैसेज में कहा था कि जेल में उनके बेटे आर्यन खान का ख्याल रखना।
Sameer Wankhede ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने इसके साथ कुछ वॉट्सऐप चैट्स भी दिखाए हैं, जिसमें शाहरुख खान ने उनसे बेटे आर्यन खान का ख्याल रखने की बात कही थी। इसमें शाहरुख खान ने लिखा था कि मैं आपको यकीन दिलवाता हूं कि आर्यन खान इस घटना से काफी कुछ सीखेंगे और आपको उनपर गर्व होगा। ये घटना उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट होने वाली है। मैं आपको विश्वास दिलवाता हूं कि हमें ईमानदार लोगों की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जाए। आपने और मैंने अपना काम पूरा किया है और अब आगे की युवा पीढ़ी भी इसे निभाने को तैयार है। आपके सपोर्ट का बहुत बहुत शुक्रिया।एक अन्य चैट में किंग खान ने कथिततौर पर समीर वानखेडे़ को लिखा था कि मैं आपसे पर्सनली मिलने आऊंगा ताकि मैं आपको गले लगा सकूं। जब भी आपके पास समय हो तो बताइएगा मैं आपसे मिलूंगा। भगवान आपको भला करे। प्लीज मैं आपसे भीख मांगता हूं, आप थोड़ा आर्यन के साथ नरम रहना।समीर वानखेडे़ पर लगे थे पैसा लेकर आर्यन को फंसाने के आरोप




