The Kerala Story पर इरफान अंसारी के ‘तोड़फोड़’ पर भड़की BJP, बोली- उनकी जगह होटवार जेल में, विधानसभा में नहीं
झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर बयान दिया कि वो राज्य में मूवी को चलने नहीं देंगे। जहां स्क्रीनिंग होगी, उस सिनेमाघर में तोड़फोड़ होगी। कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी के झारखंड प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इरफान अंसारी के बयान पर कहा कि इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कांग्रेस पार्टी के DNA में तुष्टिकरण और राष्ट्र विरोधी मानसिकता है। इरफान अंसारी के बोल उसी मानसिकता का परिचायक हैं। इरफान अंसारी समाचारों में बने रहने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण वाले बयान देते हैं।
इरफान अंसारी की सदस्यता समाप्त की जाए: BJP
प्रतुल ने कहा कि संविधान और कानून के प्रति आस्था की शपथ लेने वाले विधायक हिंसा को भड़काने की बात कह रहे हैं। यह गैर कानूनी है। प्रतुल ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की ऐसे गैर-कानूनी और हिंसा को भड़काने वाले बयान देने के लिए इरफान अंसारी की सदस्यता समाप्त की जाए। प्रतुल ने राज्य सरकार से भी मांग की कि इरफान अंसारी पर हिंसा भड़काने का बयान देने के लिए मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों को खुश करने के लिए वह इस तरीके का सांप्रदायिक बयान देते रहे हैं।
धर्मपरिवर्तन और आतंकवाद पर आधारित है द केरला स्टोरी
विपुल अमृतलाल शाह निर्मित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में अदा शर्मा, सिद्धि इडनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में चारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। द केरला स्टोरी में दिखाया गया है कि कैसे ब्रेन वॉश करके लड़कियों का पहले धर्म परिवर्तन कराया जाता है। फिर उनको आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल कराया जाता है।




