Uncategorized

तिहाड़ जेल टिल्लू की हत्या के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का सिक्योरिटी रिव्यू किया

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अंडरवलर्ड डॉन छोटा राजन समेत अन्य हाई प्रोफाइल कैदियों का सिक्योरिटी रिव्यू किया गया है। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि इस तरह के हाई प्रोफाइल किसी भी कैदी पर कोई कैदी हमला ना कर दे। हालांकि, इन तमाम हाई प्रोफाइल कैदियों की सुरक्षा में भी उसी टीएसपी को तैनात किया गया है, जो टिल्लू की हत्या के वक्त मूकदर्शक बनकर खड़ी रही थी।सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ की जेल नंबर-1 में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल नंबर-7 में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बंद हैं। इनके अलावा अन्य वीआईपी कैदियों को टिल्लू की हत्या के बारे में बता दिया गया है। इनसे जेल में थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। इनसे कहा गया है कि हालात संभलने तक वह अपने-अपने सेल से बाहर कम ही निकले तो बेहतर होगा। इसमें भी सेल के बाहर सैर करने को अभी मना किया गया है। हालांकि बताया जाता है कि सत्येंद्र जैन वाली जेल में तो कोई बड़ा गैंगस्टर बंद नहीं है। इसलिए इन्हें उस तरह का खतरा बेहद कम है।हां, पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया वाली जेल नंबर-1 में कुछ गैंगस्टर और कई खतरनाक गुर्गे बंद हैं। लेकिन जिस वॉर्ड नंबर-9 में सिसोदिया बंद हैं, उसमें कोई गैंगस्टर नहीं रखा गया है। ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस बात को लेकर तमाम जेलों के जेलरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस तरह के किसी भी हाई प्रोफाइल कैदी के सेल के आसपास किसी गैंगस्टर या उनके गैंग के बड़े बदमाशों को कतई ना रखा जाए। इनकी जेल की सुरक्षा में जेल स्टाफ और टीएसपी को और अधिक चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।इनके अलावा तिहाड़ की नौ जेल, रोहिणी और मंडोली की छह जेलों में से जिस-जिस में भी गैंगस्टर और इनके गैंग के गुर्गे बंद हैं। इन सभी का अब रजिस्टर तैयार किया जा रहा है, ताकि जिस-जिस गैंग के यह कैदी हैं। उन्हें एक ही जेल और वॉर्ड में रखा जा सके। इस तरह से नहीं, जिस तरह से टिल्लू वाली जेल नंबर-8/9 में दो दुश्मन गैंग के कैदियों को रखा गया था। इसे जेल के सुपरिंटेंडेंट की भी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। इतने बड़े कांड के बाद लगातार चौथे दिन तिहाड़ की तमाम जेलों में हाई अलर्ट रहा। 5 मई को भी पूरी तरह से जेल नहीं खोली गई। कैदियों को जेल के अंदर घूमने-फिरने के लिए फिलहाल रोक दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button