Uncategorized

तुम यही डिजर्व करते हो… सीधा पंगा! विराट कोहली के बारे में ये क्या लिख गए नवीन-उल-हक?

लखनऊ: गौतम गंभीर से भिड़ने से पहले विराट कोहली की कहासुनी लखनऊ के मीडियम पेसर नवीन-उल-हक से हुई थी। इस पूरे विवाद की वह तीसरे अहम किरदार है, जिसकी वजह से झगड़ा शुरू हुआ। अब अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर 1 मई की रात हुए कांड पर पहली प्रतिक्रिया दी है। नवीन-उल-हक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंग्रेजी में, ‘YOU GET WHAT YOU DESERVE THATS HOW IT SHOULD BE AND THATS HOW IT GOES’ जिसका हिंदी अनुवाद होता है- ‘आपको वही मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है’किसकी ओर इशारा?
मैच में तीन विकेट लेने वाले नवीन-उल-हक कहना चाह रहे हैं कि मैदान पर जो कुछ भी हुआ, आप उसी के लायक थे। यह इशारा किसकी ओर है? क्या यह विराट कोहली को जवाब है? हालांकि फैंस अब अपने-अपने तरीके से उनकी बात का मतलब निकालने में जुटे हैं, लेकिन नवीन ने किसी का नाम नहीं लिखा है। मगर समझने वाले समझ चुके हैं कि उनका इशारा किस ओर है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button