Uncategorized
शरद पवार का राजनीति से संन्यास, NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में उनकी किताब के विमोचन के दौरान उन्होंने ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं। जब वो भाषण दे रहे थे तब एनसीपी की कार्यकर्ता उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े थे। हाल ही में उन्होंने इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर रोटी को समय पर न पलटा जाए तो जल जाती है।




