हिंद महासागर में चीन की घेराबंदी? विदेश मंत्री जयशंकर का ‘मिशन बांग्लादेश’ क्या है?
विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश में है। पड़ोसी देश पहुंचने के बाद विदेश मंत्री ने फूलों के गुलदस्ते के साथ एक तस्वीर ट्वीट की। तस्वीर में जशंकर के साथ उनके समकक्ष मोहम्मद शहरयार आलम मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। विदेश मंत्री के बांग्लादेश पहुंचने की वजह बहुत खास और महत्वपूर्ण है। वह यहां ‘हिंद महासागर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए बांग्लादेश में हैं। सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इंडिया फाउंडेशन ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सहयोग से सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन किया है। इस बार सम्मेलन की थीम ‘शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी’ है। सम्मेलन में 40 देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। दो दिन चलने वाले सम्मेलन में 27 देशों के राष्ट्रप्रमुख और मंत्री शामिल होंगे।
क्या है मिशन बांग्लादेश
मिशन बांग्लादेश के केंद्र में है हिंद महासागर। हर साल होने वाला यह इंडिशन ओशन कॉन्फ्रेंस के जरिए समुद्र में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना है। सम्मेलन में मॉरिशस के राष्ट्रपति, मालदीव के उपराष्ट्रपति भी शामिल होंगे। भूटान, नेपाल, बहरीन और सिंगापुर के विदेश मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में भारत की कोशिश होगी की हिंद महासागर में किसी भी देश का दबदबा या दादागीरी की कोशिशों पर रोक लगाने को लेकर सहमति बने। बांग्लादेश के साथ जियो पॉलिटिक्स में हिंद महासागर के साथ देशों के साथ साझेदारी को मजबूत किया जाए। सम्मेलन में भाग लेने वाले देश इस पर चर्चा करेंगे कि वे भविष्य में आने वाली वैश्विक घटनाओं को देखते हुए किस तरह के कदम उठाएंगे।




