ममी-पापा और छात्र सब हैरान, सीबीएसई ने दे दिया ऐसा सरप्राइज
शुक्रवार का दिन। समय सुबह के करीब 10 बजकर 40 मिनट। अचानक से टीवी पर टिकर ब्रेकिंग चलती है। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) के 12वीं का रिजल्ट घोषित। पहले तो भरोसा ही नहीं हुआ। क्योंकि न तो रिजल्ट आने का कोई शोर था और न ही कोई अनुमान। ये सरप्राइज जैसा था। बॉस मीटिंग में बैठे थे रिजल्ट आते ही वो भी भागे। दरअसल, किसी को ये अनुमान नहीं था कि आज रिजल्ट आ रहा है। रिजल्ट आते ही हमारे ऑफिस में भी अफरातफरी मच गई। जिसके भी बच्चे 12वीं की परीक्षा में शामिल थे उनके चेहरे पर तनाव का भाव साफ दिख रहा था।
पर कुछ देर में चेहरा खिल भी गया
लेकिन जैसे-जैसे बच्चों के पास होने की खबर आने लगी सबके चेहरे खिलते दिखे। दरअसल, किसी को ये अंदाजा नहीं था कि सीबीएसई बिना पहले कोई घोषणा किए ही रिजल्ट जारी कर देगा। जाहिर है जब कोई चीज अचानक आती है तो तनाव होना वाजिब है। हाल के वर्षों में बच्चों के रिजल्ट पर माता-पिता का तनाव कोई नहीं बात नहीं है लेकिन सीबीएसई के सरप्राइज ने इसे थोड़ा और बढ़ा दिया।




