Uncategorized
यह कैसी पॉलिसी? नई शिक्षा नीति 2020 लागू पर न किताबों का भार कम हुआ न जेब का बोझ
निजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कहा गया था कि नई शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबें चलेंगी और बस्ते का बोझ कम होगा, लेकिन इस समय धरातल पर कुछ और ही है। पैरंट्स का कहना है कि न तो उनकी जेब का बोझ कम हुआ और न ही बच्चों के कंधे से किताबों का भार। फरीदाबाद में ज्यादातर स्कूल संचालक NCERT की बुक्स के बजाय सपोर्टिंग बुक्स निजी प्रकाशकों से खरीदने को कह रहे हैं। वह भी दुकान से ही किताबें खरीदने के लिए कहा जा रहा है। कुछ स्कूल के अंदर भी बुक्स, यूनिफॉर्म बेचे जा रहे हैं।




